हापुड़, जुलाई 28 -- कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि शैलेष फॉर्म कॉलोनी निवासी अक्षित शर्मा ने मुकदमा दर्ज करते हुए बताया था कि रविवार की रात को ताई को छोड़ने के लिए बाइक से सवार होकर मोहल्ला आर्य नगर आया था। बाइक को बाहर खड़ा कर अंदर चला गया। थोड़ी देर बाद आकर देखा तो बाइक नहीं मिली। जिसके बाद 112 पुलिस को सूचना दी गई थी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने वाहनों की चेकिंग करना शुरू कर दिया। जिसके बाद रामलीला से बाइक के साथ चोर को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया वाहन चोर मोहल्ला आर्य नगर निवासी अभिषेक है। आरोपी अभिषेक पर कोतवाली में लूट का मुकदमा दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...