गोरखपुर, अगस्त 7 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता कैंट क्षेत्र में पंत पार्क के सामने खड़ी बाइक लेकर भाग रहे युवकों को अधिवक्ता ने पकड़ा तो वह असलहा निकालकर धमकी देते हुए भाग निकले। सिविल कोर्ट के अधिवक्ता अमित कुमार शुक्ला ने कैंट थाने में तहरीर देकर गौरव मिश्रा, दीपक पांडेय, अनुभव शाही और तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अधिवक्ता अमित कुमार शुक्ला ने तहरीर देकर बताया कि बुधवार शाम छह बजे कचहरी से विश्वविद्यालय चौराहे की तरफ जा रहा था। पंत पार्क के पास बाइक रोककर चाय पीने एक दुकान पर चला गया। तभी गौरव मिश्रा आकर बाइक पर बैठ गया और चोरी की नीयत से चाबी लगाकर गाड़ी स्टार्ट कर दिया। मैं जल्दी से वहां पहुंचा। उसे रोकने की कोशिश की। तब उसने अपने अन्य साथियों को बुला लिया। तीन युवक बाइक से आए। उसी समय ए...