मुजफ्फरपुर, अप्रैल 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सीजेएम कोर्ट के आदेश पर बाइक लूट के पांच साल बाद अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अब इस मामले में जांच शुरू की है। सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर निवासी टिंकू कुमार साह ने वर्ष 2020 में कोर्ट में परिवाद दायर कर बाइक व उस पर लोड बिजली सामानों की लूट की सूचना दी थी। कोर्ट ने सुनवाई के बाद अहियापुर थाने के तत्कालीन थानेदार को एफआईआर दर्ज कर छानबीन का आदेश दिया था। लेकिन, तत्कालीन थानेदार ने इसकी एफआईआर दर्ज नहीं की। मामले को लेकर पीड़ित टिंकू ने कोर्ट में संघर्ष करता रहा। जिसके बाद सीजेएम कोर्ट ने सख्ती बरती। वर्तमान थानेदार रोहन कुमार के संज्ञान में मामला आया तो उन्होंने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। टिंकू ने परिवाद में कहा है कि वह बाइक से दादरपुल होकर जीरोामइल की ओर जा रहा ...