देवरिया, जुलाई 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। एसएसबी जवान की पिटाई कर बाइक लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक युवक को पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर ही सल्लहपुर महुरांव स्थित ईंट भट्ठे के पास से दबोच लिया। वहीं लूटी गई बाइक समेत घटना में प्रयुक्त तीन अन्य बाइक भी पुलिस ने बरामद किया है। घटना को अंजाम देने वाले अभी भी तीन आरोपी फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश कर रही है। भटनी थाना क्षेत्र के सल्लहपुर निवासी सुशील राय पुत्र बागेश्वर राय सीमा सुरक्षा बल में तैनात है। सोमवार को वह अपनी इकलौती बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए अवकाश लेकर गांव आए थे। कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद वह अपने चारपहिया वाहन से रिश्तेदारों को उनके घर पहुंचाने के लिए चालक प्रिंस प्रजापति के साथ भेज दिए। आधी रात को लौटते समय गांव के ही राजा देवी महिला महाविद्यालय के पास खुद को पुलिसकर्मी ...