बरेली, जून 22 -- मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आठ दिन पहले छात्र के साथ हुई लूट के दो आरोपियों को पकड़ा लिया। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली लगी है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि बदमाशों का तीसरा साथी फरार हो गया। थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात जब पुलिस टीम गुलड़िया मोड़ पर चेकिंग कर रही थी। तभी तीन संदिग्ध लोगों को रोकने का प्रयास किया गया। तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और जमीन वह गिर पड़ा। उसके साथी सन्नी को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। जबकि तीसरा साथी मौके से भाग गया। थाना प्रभारी ने बताया गोली से घायल हुए बदमाश ने अपना नाम प्रमोद उर्फ पकौड़ी बताया व दूसरा पकड़ा गया साथी सन्नी बताया व मौके से फरार हुए साथी का नाम प्रशांत पटेल बताया। तीनों आरो...