बिजनौर, फरवरी 16 -- क्षेत्र के गांव धर्मपुरा में करीब 15 दिन पहले एक निजी नलकूप पर तीन युवकों गांव धर्मपुरा निवासी एक व्यक्ति की जैकेट और बाइक व रुपए छीनकर कर फरार हो गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई। पुलिस ने रविवार को घटना का खुलासा करते हुऐ तीन युवक समेत व बाइक बरामद कर युवकों को जेल भेजा। जानकारी के अनुसार गांव धर्मपुरा निवासी लोकेंद्र सिंह पुत्र महावीर सिंह बुखारा बिजनौर में विद्युतकुर्मी था 15 दिन पूर्व रात्रि के समय जब ड्यूटीसमाप्त कर बाइक पर सवार होकर गांव धर्मपुरा की ओर आ रहा था। इसी दौरान एक निजी नलकूप के समीप तीन युवकों ने पीछे से बाइक लगा दी। इसके बाद युवक को ने बाइक व जैकेट ,एक हजार रुपए छीन कर फरार हो गए। जिसके बाद लोकेंद्र घटना की जानकारी पुलिस को दी और मुकदमा पंजीकृत कराया। पुलिस ने रविवार थाना प्...