रांची, मई 19 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। खलारी पुलिस ने 20 अप्रैल 2024 की रात खलारी थाना क्षेत्र के भेलवाटांड़ तीन मुहाने पर टीवीएस बाइक लूटकांड के अभियुक्त के घर पर इश्तेहार चिपकाया। इस कांड में सारीख अहमद (पिता- असलम अहमद, ऐदलहातू ओपी, थाना बरियातू जिला रांची) के विरुद्ध वारंटी इश्तेहार जारी होने पर पुलिस के द्वारा घर पर चिपकाया गया। खलारी संख्या 44/ 2024 के तहत जारी इस्तेहार को खलारी थाना के एसआई शंकर राम और बरियातू थाना के सहायक अवर निरीक्षक मुकेश कुमार साह के द्वारा ढोल-नगाड़ा बजा कर आरोपी के घर इश्तेहार चस्पा किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...