कौशाम्बी, अप्रैल 30 -- कौशाम्बी, संवाददाता। कोखराज के शहजादपुर गांव में मंगलवार शाम बाइक लहराने का विरोध करना युवक को भारी पड़ गया। बाइक सवार युवकों ने उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। शहजादपुर निवासी अजय कुमार निषाद पुत्र पन्नालाल मंगलवार की शाम स्थानीय बाजार जा रहा था। इसी दौरान गली से परसखी गांव के युवक बाइक लहराते हुए निकले। अजय ने मना किया कि इससे दूसरा कोई घायल हो सकता है। इसी बात से नाराज बाइक सवार अमरेश पांडेय, छगन पटेल और शंभू पटेल ने अजय को पीटना शुरू कर दिया। अजय को रास्ते में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीचबचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। अजय की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...