नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- हार्ले-डेविडसन ने भारतीय बाजर के लिए अपनी 2025 CVO स्ट्रीट ग्लाइड मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 63.03 लाख रुपए तय की है। ब्रांड के कस्टम व्हीकल ऑपरेशंस लाइनअप के तहत एक टूरिंग मॉडल के तौर पर पेश की गई यह मोटरसाइकिल उन राइडर्स के लिए है जो हाई लेवल की कारीगरी और परफॉर्मेंस वाली प्रीमियम लंबी दूरी की टूरर मोटरसाइकिल चाहते हैं। परफॉर्मेंस की बात करें तो, CVO स्ट्रीट ग्लाइड में 1982cc, मिल्वौकी-एट VVT 121 इंजन मिलता है, जो 115hp का पावर और 189Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। V-ट्विन इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कहा जाता है कि यह पूरे रेव बैंड में मजबूत, आसानी से मिलने वाला टॉर्क देता है। बाइक में अपग्रेडेड हार्डवेयर हैं, जिसमें आगे की तरफ 47mm शोवा इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे एड...