नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- सुपरबाइक प्रेमियों के लिए कावासाकी (Kawasaki) ने दिसंबर 2025 को और भी रोमांचक बना दिया है। कंपनी ने अपनी 2026 कावासाकी निंजा ZX-10R (2026 Kawasaki Ninja ZX-10R) पर पूरे 2.5 लाख का भारी डिस्काउंट अनाउंस किया है। यह ऑफर बेहद लिमिटेड समय के लिए है और 31 दिसंबर 2025 तक ही मान्य रहेगा। ऑन-रोड कीमत पर इतनी बड़ी कटौती के बाद ZX-10R की इफेक्टिव कीमत अब करीब 21.10 लाख हो जाती है, जो इस सेगमेंट की सुपरबाइक्स के लिए काफी आकर्षक है। आइए जरा विस्तार से इस डिस्काउंट ऑफर की डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति के इन 6 मॉडल ने लूट लिया मार्केट, देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनींक्यों है यह ऑफर इतना खास? 2026 कावासाकी निंजा ZX-10R (2026 Kawasaki Ninja ZX-10R) बाइक पर 2.5 लाख का सीधा फायदा ग्राहकों के लिए बड़ा बेनिफिट है। इस ...