औरैया, नवम्बर 1 -- औरैया कोतवाली के जालौन चौराहे पर पालीवाल पैथोलाजी के संचालक के साथ मारपीट की गई। शोर शराब सुनकर मौके पर लोगों को जुटता देखकर आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पॉलीवाल पैथोलॉजी के रोहित अवस्थी ने बताया कि 29 अक्टूबर की शाम करीब 6:15 बजे वह नमूना देने के लिए मोटरसाइकिल से जा रहे थे। जब वह केसर कुंज होटल जालौन चौराहा के पास पहुंचे तो छोटू यादव पुत्र राजवीर यादव मोहल्ला बनारसीदास ने शराब के नशे में उसकी मोटरसाइकिल रोककर गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। पीड़ित ने गाली-गलौज पर रोक लगाई तो आरोपियों ने मोबाइल पर लोगों को बुला लिया। आरोप है कि मामले में हिमांशु यादव, विकास ठाकुर रिश्ते का पता नहीं, अनुराग भी मौके पर आए और सभी ने मिलकर पीड़ित के साथ मारपीट की। आरोपियों ने धमकी दी कि वह जालौन चौराहे के आसपास से उसका निकलना रोक ...