पटना, सितम्बर 23 -- किस्त नहीं भरने पर लोन रिकवरी एजेंट द्वारा बाइक रुकवाना आरोपितों को नागवार गुजरा। इससे गुस्साए बदमाशों ने लोन रिकवरी एजेंट की हत्या की साजिश रच डाली। लेकिन इसकी भनक लगते ही पुलिस ने हत्या की कोशिश में जुटे दो आरोपितों को हथियार के साथ धर दबोचा। उनकी पहचान शेखोपुर गांव निवासी अशोक यादव के पुत्र मंजेश कुमार तथा बख्तियारपुर के बेलथान गांव निवासी रामविलास राय के पुत्र बबलू कुमार के रूप में हुई है। उनके पास से दो पिस्टल, एक कट्टा, 20 कारतूस, दो मैगजीन और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बेढ़ना निवासा राजा सिंह ने बख्तियारपुर निवासी राहुल और फतुहा निवासी सोनू की अपाचे बाइक को उस समय रोका था जब वे कहां जा रहे थे। उन्होंने अपाचे बाइक लोन पर लिया गया था। लेकिन बाइक की किस्त का भुगतान नहीं किया जा रहा था। ...