फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 16 -- अमृतपुर, संवाददाता। बाइक से घर आ रहे एक युवक की घेराबंदी कर दी गयी। दबंगों ने उसकी बाइक गिरा दी और गला दबाकर जान लेने की कोशिश की। सोने की चेन भी तोड़ ली। पीड़ि़़त युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराने को थाने में तहरीर दी है। सूचना पर पुलिस ने जांच पड़ताल की। कस्बा निवासी सुरजीत सिंह शाम को घरेलू सिले कपड़े लेकर बाइक से घर आ रहे थे। रास्ते में अस्तल ठाकुरद्वारा के पीछे पुरानी रंजिश को लेकर घात लगाये गांव के कई दबंगो ने घेर लिया। उसकी बाइक को गिरा दिया और गला दबाकर जान लेने की कोशिश की। उसकी सोने की चेन भी तोड़ ली। कई लोग अपने हाथों में तमंचा पकड़े थे और धमकी दे रहे थे कि जिंदा नही छोड़ेंगे। शोर शराबा कर युवक जैसे तैसे जान बचाकर भाग आया। युवक ने पुलिस को बताया कि दबंगो की धमकी से परिवार डरा, सहमा हुआ है। दबंग पुलिस से भी अभद...