मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बाइक रैली में प्रत्याशी और उनके समर्थक ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। बगैर हेलमेट के प्रत्याशी और उनके समर्थक रैली में बाइक से निकल रहे हैं। ट्रिपल सवारी और उलटी सवारी भी दिख रही है। लगातार रैलियों की ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इसको लेकर जिला व पुलिस प्रशासन ने सख्ती के आदेश दिए हैं। अब बाइक रैलियों में बगैर हेलमेट और ट्रिपल सवारी पर चालान कट सकता है। जिले में प्रमुख दलों के प्रत्याशी ने अपने-अपने क्षेत्र में बाइक से रैली कर चुके हैं। इन रैलियों की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जा रहे हैं। चुनाव आयोग पार्टी नेताओं और प्रत्याशियों के पोस्ट का बारीकी से अवलोकन करा रहा है। सोशल मीडिया पर प्रत्याशियों की रैलियों में बगैर हेलमेट की बाइक चलाने को लेकर सवाल भी उठाए जा रहे ...