आगरा, जून 12 -- हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर आंदोलित अधिवक्ताओं ने दीवानी से गुरुवार को बाइक रैली निकाली। वी वांट हाईकोर्ट, खंडपीठ आगरा का अधिकार, जिसे हम लेकर रहेंगे के नारे लगाते हुए अधिवक्ता चल रहे थे। रैली को वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र लाखन, विजयपाल सिंह चौहान, प्रभाकर शर्मा, बलवीर सिंह, सीएल अरोरा, नरेश शर्मा, केसी शर्मा ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली एमजी रोड होते हुए शहीद स्मारक पहुंची। वहां सभा कर केंद्र सरकार से जस्टिस जसवंत सिंह आयोग की रिपोर्ट के आधार पर आगरा में हाईकोर्ट बेंच स्थापना की मांग की। हाईकोर्ट खंडपीठ स्थापना संघर्ष समिति के बैनर तले निकली बाइक रैली में अधिवक्ताओं का जोश नजर आया। समिति के संयोजक मनीष सिंह व सचिव मुकेश शर्मा ने कहा कि जस्टिस जसवंत सिंह आयोग की रिपोर्ट आगरा के पक्ष में होने के बावजूद कान...