अलीगढ़, जुलाई 8 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जीएसटी समस्या के निराकरण को लेकर मंगलवार को व्यापारियों ने बाइक रैली निकाली। पीएसी के पास से बाइक रैली निकालते हुए तालानगरी जीएसटी आफिस पहुंचे। यहां पर एडिशनल कमिश्नर अपील ग्रेड दो अजय कुमार को केंद्रीय वित्त मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उप्र के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने कहा कि जीएसटी विभाग की कार्रवाई से व्यापारी कठिनाई में हैं। व्यापारियों का उत्पीड़न जीएसटी विभाग बंद करे। जीएसटीआर एक फाइल करते समय बी 2 बी एवं बी 2 सी के लिए एचएसएन कोड अलग-अलग मांगा जा रहा है, जिसका कोई औचित्य नहीं है। सिर्फ व्यापारियों के उत्पीड़न के लिए एचएसएन कोड की मांग हो रही। सेंट्रील जीएसटी कार्यालय द्वारा 2019-20, 2020-21, 2021-22, 2022-23 एवं 2023-24 तक 5 वर्षों क...