गोपालगंज, अक्टूबर 31 -- पंचदेवरी, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को पंचदेवरी प्रखंड मुख्यालय से भव्य बाइक रैली निकाली गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी आयुष राज आलोक के निर्देश पर आयोजित इस रैली में दर्जनों बीएलओ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी बीएलओ अपने-अपने विद्यालयों से आउट होकर मोटरसाइकिल के साथ रैली में पहुंचे। रैली प्रखंड मुख्यालय से प्रारंभ होकर भारी बारिश के बीच भीगते हुए बूथ लेवल पर अधिकारी, अंचल व प्रखंड के कर्मी पंचदेवरी बाजार पहुंचे । बाइक के आगे बैनर लेकर कर्मियों ने मतदाताओं को जागरूक किया । रैली के दौरान मतदान करें, लोकतंत्र को मजबूत करें, पहले मतदान, फिर जलपान जैसे नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। कार्यक्रम के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि इस रैली का उद्देश्य लोगों में मतदा...