अलीगढ़, सितम्बर 8 -- दादों, संवाददाता। क्षेत्र के गांव नगला भूड़ स्थित विधानसभा अतरौली से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक वीरेश यादव नें हजारों सपा कार्यकर्ताओ के साथ फॉर्म हाउस नगला भूड़ से बाइक रैली का आयोजन किया। बाइक रैली का नगला भूंड से आलमपुर चौराहे व हरदोई चौराहे व खड़ौआ चौराहे पर समाजवादी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक वीरेश यादव का माला पहनाकर यात्रा का स्वागत किया। मोटरसाइकिल यात्रा का समापन पाली थाना क्षेत्र के गांव बनूपुरा में सपा विधायक बीरेश यादव के पीडीए पंचायत को संबोधन के साथ हुआ। विधानसभा अतरौली क्षेत्र के गांव बनूपुरा में समाजवादी पार्टी की ओर से पीडीए महापंचायत का आयोजन विधानसभा अध्यक्ष बॉबी शर्मा के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ता रनवीर सिंह बघेल, जगबीर सिंह बघेल, नीरज कुमार बघेल, कालू बघेल, राहुल कश्यप के द्वारा किया। सं...