गिरडीह, फरवरी 23 -- गिरिडीह। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार को गिरिडीह समाहरणालय से बाइक रैली निकाली गई। इसे डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी डॉ. बिमल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर डीसी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बाइक रैली में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में एक बेटी-एक सशक्त समाज के निर्माण का संदेश दिया गया। डीसी ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बेटी के जन्म पर भी समाज में फैली गलत धारणाओं को मिटाकर एक सुदृढ़ समाज व सकारात्मक सोच के साथ जीवन व्यतीत कर सकते हैं। बेटी भी समाज के उत्थान का कारण बन सकती हैं। इस प्रकार की गतिविधियों से समाज को बेटी बचाओ संरक्षण का संदेश दे सकते हैं। कहा कि इस अभियान का उद्देश्य किशोरियों को लेकर समाज में फैले हुए भेदभाव को मिटाना है। जेंड...