पाकुड़, जनवरी 28 -- पाकुड़। सड़क सुरक्षा माह के तहत मंगलवार को बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली को हरी झंडी दिखाकर उप विकास आयुक्त महेश संथालीय, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, कार्यपालक दंडाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडिस बाड़ा ने समाहरणालय परिसर से रवाना किया। बाइक रैली समाहरणालय परिसर से शुरू होकर रेलवे स्टेशन तक गई। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा से जुड़े नारों और संदेशों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत उपायुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिता पुरती ने हेलमेट लगाकर बाइक चलाकर लोगों को हेलमेट लगाने और यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया। उपायुक्त ने बता...