मुजफ्फरपुर, मई 3 -- साहेबगंज। मशरक मार्ग पर शनिवार को तेज रफ्तार बाइक पुल की रेलिंग से टकरा गई। इसमें सारण जिले के पानापुर थाने के टोटहा जगतपुर निवासी बदन साह (51) की मौत हो गई, जबकि उसका भतीजा धर्मेंद्र साह (45) गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने बदन साह को मृत घोषित कर दिया। वहीं, जख्मी युवक को प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। बदन साह वेटर का काम करता था। दोनों साहेबगंज से घर जा रहा था। बदन साह को तीन बेटे और दो बेटियां हैं। एएसआई विमल कुमार यादव ने बताया कि परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...