सीतापुर, दिसम्बर 29 -- पैंतेपुर, संवाददाता। पैतेपुर इलाके में ससुराल से पति के साथ बाइक से लौट रहीं सीबा (22) ने बहाने से बाइक रुकवाई। इसके बाद उसने शारदा सहायक नहर मे छलांग लगा दी। पत्नी को कूदता देख बचाने के लिए पति भी नहर में कूद गया पर तब तक वह पानी में डूब गई। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मी गोताखोरों की मदद से महिला की खोजबीन की पर महिला का कुछ पता नहीं चला। महमूदाबाद के केसरवारा निवासी सीबा की शादी तीन वर्ष पहले बाराबंकी के घुंघटेर निवासी आरिफ के साथ हुई थी। आरिफ के मुताबिक सोमवार को सीबा को केसरवारा स्थित मायके जाना था। वह बाइक नहीं चला पाते हैं। उन्होंने अपने दोस्त अनुपम को बाइक चलाने के लिए बुलाया। बाइक से वह सीबा और अनुपम तीनों केसरवारा के लिए निकल पड़े। दोपहर करीब 2:30 बजे वह महमूदाबाद के पैतेपुर स्थित शारदा सहायक नहर के पास पहुंचे...