लखनऊ, अक्टूबर 13 -- जानकीपुरम में तिवारी चौराहे पर स्थित अंगद आटो सर्विस सेंटर में रविवार देर रात आग लग गई। मोबाइल ऑयल, कैन में रखे पेट्रोल और टायर ट्यूब के कारण आग कुछ ही देर में भयावह हो उठी। दमकल कर्मियों ने दो गाड़ियों की मदद से कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। तिवारी चौराहे के पास स्थित अंगद आटो सर्विस सेंटर से आग की लपटें और धुआं निकलते देख रविवार देर रात स्थानीय लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आग की लपटें बढ़ती देख लोगों ने खुद पानी फेंककर काबू पाने का प्रयास किया और दमकल को सूचना दी। सर्विस सेंटर में रखे पेट्रोल और मोबिल आयल के कारण कुछ ही देर में आग और भयावह हो उठी। बीकेटी फायर स्टेशन अफसर और उनकी टीम पहुंची। पानी फेंकना शुरू किया। कटर से शटर को काटा गया। दमकल कर्मियों ने दो गाड़ियों की मदद से कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया...