सराईकेला, मई 12 -- सरायकेला।सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला- कालाडूंगरी मार्ग पर बड़ा कांकड़ा के समीप स्टंट कर रहे बाइक राइडर की सड़क किनारे रखे ईंट से टकराने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सरायकेला थाना अंतर्गत कालागुजू गांव निवासी कालिदास महतो के रूप में हुई है। मृतक की उम्र करीब 22 वर्ष के आस पास है। घटना के बाद सड़क किनारे गिरे कालिदास महतो को रोड एंबुलेंस के माध्यम से सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे की है। बताया कि कालिदास महतो किसी काम से कालाडूंगरी की ओर गया था। वापसी के दौरान वह बाइक से स्टंट करते हुए आ रहा था। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार युवक बाइक को सड़क ने रगड़ते हुए चिंगारी निकाल रहा था। बड़ा कांकड़ा गांव के समीप की टर्निंग पर उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और स...