प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 18 -- प्रतापगढ़/गड़वारा, संवाददाता। तैनाती वाले गांव में निमंत्रण से देररात घर लौट रहे सफाईकर्मी की बाइक सामने से आए मोपेड सवार मजदूर से टकरा गई। इससे दोनों की मौत हो गई। दोनों वाहन पर बैठे दो अन्य लोग घायल हो गए। उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। नगर कोतवाली के पूरे ईश्वरनाथ गांव निवासी 50 वर्षीय दयाराम गौतम करीब के ही सेतापुर गांव में सफाईकर्मी के रूप में तैनात था। वह गुरुवार रात करीब 10 बजे अपने मित्र 45 वर्षीय भानू वनवासी के साथ सेतापुर से निमंत्रण खाकर बाइक से लौट रहा था। वह बाईपास के साइड रोड से पोस्टमॉर्टम हाउस के करीब गायघाट-गड़वारा रोड पर उतरने लगा तभी शहर में लिंटर डालकर मोपेड से घर जा रहे नगर कोतवाली के ही पाठक का पुरवा निवासी 42 वर्षीय अनिल गौतम से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उक्त ती...