आगरा, नवम्बर 12 -- ढोलना क्षेत्र में थाना के समीप गत मंगलवार को बाइक व मोपेड की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक को गंभीर हालत में बेहतर उपचार के लिए रेफर किया गया है। मृतक की शिनाख्त के बाद परिजन विलाप करते हुए पहुंच गए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के मुताबिक सहावर थाना क्षेत्र के गांव नगला भवानी निवासी 35 वर्षीय सुरेंद्र पुत्र प्रेमपाल अपने साथी राधेश्याम पुत्र नारायण सिंह के साथ बाइक से गत मंगलवार की दोपहर करीब ढाई बजे ढोलना क्षेत्र के एक गांव में रिश्तेदारी में जा रहा था। जबकि ढोलना थाना पुलिस ने उनके दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी दी। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने परिजनों को बताया कि थाना के समीप ही बाइक की मोपेड से भिड़ंत हुई है।...