देहरादून, नवम्बर 18 -- देहरादून। बाइक मैकेनिक को पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने लाखों रुपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मंगलवार को पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने चंद्रबनी से डब्ल्यूआईआई जाने वाले मार्ग से शादाब निवासी एकता विहार, कैलाशपुर, पित्थुवाला को 152 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। पूछताछ में पता लगा कि उसकी बाइक रिपेयरिंग की दुकान है। जल्दी पैसा कमाने के लालच और उधारी चुकाने के लिये सहारनपुर से स्मैक खरीदकर लाया। आरोपी बेच पाता, उससे पहले पुलिस ने धर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...