हरिद्वार, मई 30 -- हरिद्वार, संवाददाता। ज्वालापुर में मामूली बात पर एक युवक ने मैकेनिक पर कैंची से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस के मुताबिक, ज्वालापुर के मोहल्ला कड़च्छ में पुनीत उर्फ मांगेराम की बाइक मरम्मत की दुकान है। गुरुवार की रात मोहल्ले में दो पक्षों के बीच विवाद हो रहा था। पुनीत ने उनका बीच-बचाव करा दिया। एक पक्ष से जुड़े अभिषेक उर्फ पहाड़ी ने पहले तो पुनीत से मारपीट की। फिर एक सैलून से कैंची उठा लाया और हमला कर दिया। परिरजन पुनीत को नजदीक के अस्पताल लेकर पहुंचे। डाक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। स्वजनों की ओर से लिखित शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...