गोंडा, जनवरी 27 -- मेहनौन। इटियाथोक कोतवाली के बिरमापुर निवासी बाइक मैकेनिक शकील अहमद का शव झाड़ियों में मिला था। सोमवार को सपा के राष्ट्रीय सचिव मसूद आलम खान बिरमापुर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले और परिवार को न्याय दिलाने की बात कही। मसूद आलम ने कहा शकील के परिवार वालों ने हत्या की भी आशंका जताई थी। उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं। मांग की है कि इस प्रकरण की गहराई से जांच होग। बताया मंगलवार को जिले के आधिकारियों से मिलकर मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा जिससे परिवार को न्याय मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...