सीतामढ़ी, मार्च 1 -- शिवहर, हिप्र.। जिलास्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में हुई। इसमें सड़क सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और संबंधित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई तथा कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। बैठक में डीएम ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिया कि वाहनों में हेलमेट और सीट बेल्ट की नियमित जांच की जाए। साथ ही, सभी वाहनों के कागजात, ओवरलोडिंग और परमिट की भी नियमित रूप से जांच सुनिश्चित की जाए। यह निर्देश दिया कि यदि कोई व्यक्ति एक बार से अधिक बिना हेलमेट पहने यात्रा करते हुए पाया जाता है, तो उसका लाइसेंस निश्चित रूप से रद्द किया जाए। सड़क विभाग से संबंधित सभी अधिकारियों को विद्यालयों के समीप ज़ेबरा क्रॉसिंग, रंबल स्ट्रिप और संकेतक चिन्ह लगाने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा, देक...