प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 14 -- ढकवा, हिन्दुस्तान संवाद। बेटे के साथ बाइक से दवा लेने जौनपुर के बदलापुर जा रहे वृद्ध को स्कूटी सवार ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल वृद्ध को जौनपुर में भर्ती कराया गया है। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। सुल्तानपुर के करौंदी कलां के भटौटा तुलसीपट्टी निवासी रामकेश निषाद अपने 65 वर्षीय पिता राम पलट निषाद को बाइक से गुरुवार दोपहर में दवा दिलाने के लिए बदलापुर ले जा रहे थे। ढकवा बाईपास पर उन्हें स्कूटी सवार ने टक्कर मार दी। जिससे राम पलट सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। बेटा रामकेश उन्हें जौनपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। रामकेश निषाद की तहरीर पर पुलिस ने स्कूटी चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...