लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 27 -- बिजुआ । भीरा थाना क्षेत्र के गुलरिया चीनी मिल के पास देर शाम सड़क हादसे में 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार महिला की साड़ी बाइक के पहिए में फंसने से यह हादसा हुआ। हादसा गुलरिया चीनी मिल के पास हुआ जहां मृतका की पहचान 65 वर्षीय मती पत्नी स्वर्गीय राधेश्याम निवासी मटेहिया के रूप में हुई। वह दाउदपुर में अपनी बेटी के घर से अपने पोते के साथ बाइक से वापस लौट रही थीं। गुलरिया चीनी मिल के पास पहुंचते ही उनकी साड़ी बाइक के पिछले पहिए में फंस गई, जिससे वह अनियंत्रित होकर राज्यमार्ग पर गिर गईं। मौके पर पहुंची एम्बुलेस से उन्हें बिजुआं सीएचसी ले जाया गया जहां बिजुआ सीएचसी में डॉक्टरों ने मती को मृत घोषित कर दिया। समाचार लिखे जाने तक महिला का शव बिजुआ सीएचसी में ही था। ट्रक की टक्कर से बाइक सवार घ...