बरेली, नवम्बर 27 -- भमोरा। बाइक में साइड लगने पर भीड़ ने पिकअप चालक की जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। भीड़ से सड़क पर जाम लग गया था। देवचरा में गुरुवार साप्ताहिक बाजार लगती है, इसको लेकर बरेली - बदायूं हाईवे पर बल्लिया देवचरा चौराहे के आस पास भीड़ भाड़ रहती है, जिसके लिए पुलिस की डयूटी लगाई जाती है। इस दौरान वाहनों के बीच से होकर निकल रही एक बाइक को पिकअप की साइड लग गई। बाइक पर सवार युवकों ने पिकअप चालक को गालियां देते हुए चालक को थप्पड़ जड़ दिये। चालक ने विरोध करते अपनी गाड़ी रोक ली, उसी समय गुस्साई भीड़ ने पिकअप चालक को खींच कर सडक पर जमकर पीटा, जिससे सडक के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं । जिसे देखकर दौडी पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर समझौता करा दिया। किसी राहगीर ने सड़क पर हो रही मारपीट का वीडियो वना कर सोशल मीडिया पर वाय...