नई दिल्ली, जून 16 -- बारिश का सीजन शुरू हो चुका है। देश के कई हिस्सों में कम तो कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है। टू-व्हीलर्स को बारिश में सेफ बनाने के लिए कई अलग-अलग तरह के रेन कवर आ रहे हैं। ऐसा ही एक कवर पिछले साल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस कवर एक एक बड़ी रूफ है जिसने बाइक को पूरा कवर कर लिया है। ये रूफ मोटरसाइकिल के फ्रंट से बैक तक है, जो राइडर को सीट तक पूरी तरह कवर कर रही है। इस रूफ को खासतौर से रेनिंग सीजन के लिए तैयार किया गया है। खास बात ये है कि ये रूफ पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट है। साथ ही, इसमें हार्ड मेटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। जिसके चलते ये बारिश में भी सड़क पर फर्राटा भरती नजर आई। इस रूफ को किसने तैयार किया, हमने इस बात की जांच पड़ताल की। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो के मुख्य सोर्स का पता लगाने के लिए हमने ...