हापुड़, अगस्त 25 -- कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पिलर नंबर 18 फ्लाई ओवर पर बाइक से गाजियाबाद जा रहे तीन युवकों को रोडवेज बस चालक ने पीछे से टक्कर मारकर फरार हो गया। सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जिला गाजियाबाद के महरौली निवासी अमित सैनी, जितेंद्र और विकास बाइक से सवार होकर हापुड़ से गाजियाबाद जा रहे थे। जैसे ही कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पिलर नंबर 18 फ्लाई ओवर के ऊपर पहुंचे तो पीछे से आ रही रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गए। वहीं उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान राहगीरों ने बस चालक को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन उनको सफलता नहीं मिल...