रामपुर, अप्रैल 27 -- रामपुर। शहजादनगर थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव निवासी शादाब हुसैन 24 अप्रैल को अपना गेहूं बेचने के लिए उत्तराखंड के गदरपुर स्थित गल्ला मंडी गए थे। उन्होंने सूरज राइस मिल में गेहूं बेचा और उससे मिली 80 हजार की रकम बैग में भरकर बाइक की डिकी में रख ली। वह दोपहर लगभग एक बजे वापस लौट रहे थे। रास्ते में बुढ़ानपुर गांव में रुके और एक दुकान से पानी की बोतल लेने के लिए चले गए। इसी दौरान कोई उचक्का उनकी बाइक में रखा बैग ले उड़ा। पीड़ित शादाब हुसैन थाना मिलकखानम पहुंचे, जहां उन्होंने अपने साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...