आरा, जुलाई 2 -- आरा, हि.सं.। जिले के गीधा थाना क्षेत्र के मोखलिसा गांव में बाइक में मोबिल डालने के विवाद में दंपती समेत तीन लोगों की पिटाई कर दी गई। इसमें तीनों जख्मी हो गए, जिनका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया। घायलों में मोखलिसा गांव निवासी दिनेश राम, उनकी पत्नी कांति देवी और पुत्र राज कुमार शामिल हैं। राज कुमार ने बताया कि गांव का ही विक्की कुमार गाड़ी सर्विसिंग का काम करता है। मंगलवार की शाम उसने अपनी बाइक उसके पास सर्विसिंग करने के लिए दी थी। विक्की ने बिना पूछे उसकी बाइक में मोबिल डाल दिया। इस कारण उसकी बाइक धुआं देने लगी। उसने पूछा कि बाइक धुआं क्यों दे रही है, तो उसने बताया कि मोबिल में नहीं था। तब उसने कहा कि मोबिल डालने से पहले पूछना चाहिए था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई। बुधवार की सुबह वह शौच करने के लिए जा रहा...