कन्नौज, जनवरी 11 -- तिर्वा, संवाददाता। स्टेट बैंक के सामने तिर्वा-कन्नौज मार्ग पर शनिवार देर रात बेकाबू वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिससे एक युवक की मौत हो गई। जबकि दोस्त घायल हो गया। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। शनिवार की देर रात सुभाष नगर मोहल्ला निवासी हिफजान सिद्दीकी 38 वर्षीय पुत्र इकराम अपने दोस्त मोहल्ला दुर्गा नगर निवासी जयराज 30 वर्षी पुत्र मोतीलाल बाइक से किसी काम से लेकर तिर्वा गंज जा रहे थे। स्टेट बैंक के सामने पहुंचते ही तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों दोस्त सड़क पर गिरकर तड़पने लगे। दुर्घटना होते ही कुछ लोग दौड़ पड़े। जिन्होंने घायल दोनों दोस्तों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती...