बिहारशरीफ, जून 1 -- नालंदा। थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव के पास बदमाशों ने मंगलवार की रात होरिल मांझी से मोबाइल व रुपये लूट लिये थे। विरोध करने पर पीटकर जख्मी कर दिया था। पुलिस ने लूटे गये मोबाइल के साथ 3 बदमाशों को दबोच लिया है। सभी नाबालिग हैं। थानाध्यक्ष निशी कुमार ने बताया कि एक बाइक भी जब्त की गयी है। बदमाशों ने बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए लूटपाट की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...