गाज़ियाबाद, अगस्त 15 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थाना क्षेत्र में बाइक में पेट्रोल डलाकर घर लौट रहे एक युवक से करीब सात से आठ लोगों ने मारपीट कर दी। इस मारपीट में वह बुरी तरह घायल हो गया। वहीं, हमलावर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने थाना साहिबाबाद में शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। मोहन नगर निवासी पीड़ित ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि 11 अगस्त को सुबह करीब 11 बजे वह हिंडन एयरपोर्ट के पास स्थित पेट्रोल पंप से अपनी बाइक में पेट्रोल डलाकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान दुर्गा कॉलोनी निवासी दीपक, आदि व उनके साथ करीब छह अन्य लोगों ने उनकी बाइक को रुकवाकर उनसे मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट के दौरान हमलावरों ने उनके सिर पर कांच की बोतलों से वार किया। इसके चलते वह बुरी तरह घायल हो गए और उनके सिर में भी कई गहरी चोटें आई हैं। पीड़ित क...