मुजफ्फर नगर, जून 18 -- ग्राम भूराहैडी में एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल में कोई पानी जैसा तरल पदार्थ मिलकर दिया गया जिससे दो पहिया वाहन के इंजन सीज हो गए । जहां पेट्रोल पंप पर जमकर हंगामा हुआ। भूराहैड़ी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल में 20% एथनॉल मिला कर दिया जा रहा है । पेट्रोल में अगर थोड़ा सा भी पानी का कोई रेशा आ जाता है तो पूरा पेट्रोल पानी बन जाता है जिससे बाइक चीज होने का खतरा बन जाता है । उधर दर्जनों वाहन चालको के इंजन में खराबी आ गई जिससे पेट्रोल पंप पर मंगलवार की रात्रि में जमकर हंगामा हुआ । सोशल मीडिया पर जमकर प्रसारित किया गया । बाद में पेट्रोल पंप वालों ने बताया कि पेट्रोल में कंपनी की ओर से ही 20% एथनोल मिलकर दिया जा रहा है। उधर कुछ वाहन मालिकों ने बताया कि पेट्रोल भी कम दिया जा रहा है । इन्हीं बातों को लेकर जमकर हंगामा किया गया ।

हिं...