देवघर, जून 18 -- सारवां, प्रतिनिधि। सारवां-सोनारायठाढ़ी मार्ग पर थानांतर्गत जगमनडीह-सहरपुरा के बीच ट्रिपल लोड अपाचे व पल्सर बाइक सवार 6 नकाबपोश अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक से दिनदहाड़े 4 लाख 80 हजार रुपए की छिनतई कर ली। जानकारी के अनुसार सभी अपराधी मंगलवार सुबह 9:10 बजे थाना क्षेत्र के जगमनडीह गांव निवासी एसबीआई के तुरकडीहा सीएसपी संचालक दिनेश कुमार यादव, पिता- नुनुलाल यादव की बाइक ओवरटेकर कर जबरन रोककर मारपीट कर 4 लाख 80 हजार रुपए नकद लूटकर फरार हो गये। रुपयों की छिनतई करने के बाद लुटेरे बाइकों से दो अलग-अलग रास्ते से भाग निकलने में सफल रहे। सुबह-सुबह लूट की घटना की सूचना मिलते ही सारवां थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये। बताया गया कि सीएसपी संचालक दिनेश कुमार यादव कुशमाहा से 4 लाख 80 हजार रुपए नकद लेकर तु...