मुजफ्फर नगर, अगस्त 6 -- पिछले दिनों शेखपुरा में किसी बात को लेकर हुए विवाद में बाइक में तोड़फोड़ करने वाले चार आरोपियों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। गांव शेखपुरा निवासी ललिता ने बताया कि गत 26 जुलाई को बहन व जीजा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। बहन को बचाने का प्रयास किया तो जीजा नीरज ने गाली-गलौच के बाद मारपीट शुरू कर दी। घटना की सूचना अपने मंगेतर को दी तो उसके साथ भी गाली-गलौज क बाद मारपीट की गई। मारपीट के दौरान हमलावरों ने बाइक में भी तोड़ फोड़ की। आरोप है कि तोड़फोड़ के बाद हमलावर शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने जांच पड़ताल की। पुलिस ने दी गई तहरीर पर बाइक में तोड़फोड़ करने वाले नीरज उर्फ फौजी,शुभम,सुमित,अमन के विरूद्व केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...