मिर्जापुर, मई 3 -- विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बबुरा गांव के पास शुक्रवार की दोपहर अपाचे सवार बदमाशों ने बाइक में टक्कर मार दिया। टक्कर लगने से बाइक पर सवार महिला व उसका पुत्र और पुत्री सड़क पर गिर गए। बदमाश महिला की पिटाई कर उसके गले से चेन छीनकर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। चील्ह थाना क्षेत्र के मदनपट्टी गांव निवासी 45 वर्षीय सुमारी देवी अपने पुत्र 26 वर्षीय अजय कुमार यादव व 10 वर्षीय पुत्री नेहा के साथ बाइक नदनी चौकी क्षेत्र के जोपा गांव बड़ी बहन के घर जा रही थीं। बेटा अजय जैसे ही बाइक लेकर बबुरा गांव के पास सुनसान मार्ग पहुंचा। तभी पीछे से अपाचे सवार ने बाइक में टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही बाइक चला रहा पुत्र व सवार पुत्री व मां तीनों सड़क पर गिर गए। अपाचे सवार बदमाशों ने सड़क ...