पीलीभीत, सितम्बर 8 -- थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव सबलपुर मुस्तकिल रमपुरा फकीरे के रहने वाले धर्मेंद्र सिंह पुत्र सोबरन सिंह गांव के ही हरीदर्शन पुत्र बालक राम के साथ चार सितंबर को बाइक से पूरनपुर आए थे। काम निपटाने के बाद दोनों बाइक से घर वापस जा रहे थे। कलीनगर रोड पर गांव तकिया दीनारपुर के पास अनियंत्रित गति से आ रही कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में धर्मेंद्र सिंह और हरीदर्शन गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोप है कार चालक मौके से फरार हो गया। धर्मेंद्र सिंह और हरी दर्शन को उपचार के लिए पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। इसमें धर्मेंद्र सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने धर्मेंद्र सिंह के भाई राजेश सिंह की तहरीर पर कार चालक जयदेव सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है...