मुरादाबाद, अप्रैल 21 -- दिल्ली रोड मझोला में मानसरोवर गेट के पास बाइक में टक्कर मारने का विरोध करने पर दबंगों ने युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने 11 पर केस दर्ज किया है। मझोला थाना क्षेत्र के सम्राट अशोक नगर निवासी शशांक तोमर प्राइवेट काम करते हैं। शशांक के अनुसार शनिवार रात वह घर से अपनी बाइक पर प्रकाशनजर जा रहा था। दिल्ली रोड पर मानसरोवर गेट के पास लगे रेल लाइन सिंग्नल पर रुका था तभी पीछे से आए वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। आपत्ति जताने पर आरोपियों ने बिना कुछ सुने सीधे मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे शशांक का सिर फट गया। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया है। जबकि अन्य आरोपी मौके से भाग निकले। इस संबंध में एसएचओ मझोला आरपी शर्मा ने बताया कि...