लखनऊ, अगस्त 10 -- काकोरी के बुधड़िया में शनिवार रात तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार दोनों युवक उछलकर दूर जा गिरे। वहीं, कार का अगला दाहिने तरफ का टायर फट गया। कार ड्राइवर ने फटे टायर पर कार छह किमी दौड़ा दी। दुबग्गा कोतवाली के पास पुलिसकर्मियों ने ड्राइवर को पकड़ लिया। मलिहाबाद के पुरवा निवासी नीरज कुमार (35) मंडौली स्थित साले गुड्डू के घर आए थे। शनिवार रात में नीरज बाइक से घर आने के लिए निकले थे। रास्ते में मलिहाबाद के नजर नगर निवासी श्रीचंद्र मिल गए। नीरज ने उन्हें भी बाइक पर बैठा लिया। वह बुधड़िया गांव के पास पहुंचे ही थे तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार नीरज और श्रीचंद्र घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला टायर फट गया। राहगीरों को जुटता देख आरोपी ड्र...