मिर्जापुर, फरवरी 24 -- मिर्जापुर, संवाददाता। वाराणसी-रीवां मार्ग पर लालगंज थाना क्षेत्र के तुलसी गांव के पास रविवार की रात बाइक में टक्कर मारते हुए कार सड़क किनारे ट्रक में घुस गई। हादसे में बाइक सवार एक व कार में सवार तीन श्रद्धालु की मौत हो गई। जबकि अन्य चार घायलों को पुलिस ने लालगंज अस्पताल में भर्ती करा दिया है। तेलंगाना के शानधर रेड्डी निवासी 40 वर्षीय वेंकट रेड्डी पुत्र चंद्र रेड्डी, माल रेड्डी पुत्र बुम रेड्डी, 35 वर्षीय चिट्ठी पत्नी वैंक्विट राम रेड्डी समेत छह लोग कार में सवार होकर प्रयागराज महाकुम्भ संगम स्नान के लिए गए थे। संगम स्नान कर रविवार की रात लगभग बारह बजे कार सवार श्रद्धालु वाराणसी जा रहे थे। जैसे ही लालगंज के तुलसी गांव के पास पहुंचे। तभी बाइक सवार वाराणसी जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र के पलिया शंभूपुर निवासी 20 वर्षीय र...