मिर्जापुर, अगस्त 19 -- सक्तेशगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। चुनार कोतवाली क्षेत्र के जौगढ़ नदी के पुल पर मंगलवार की शाम बाइक सवार को टक्कर मारते हुए कार रेलिंग पर लटक गई। हादसे में कार सवार तीन लोग बाल बाल बच गए। अन्यथा कार गहरी खाई में जाने से बड़ा हादसा हो सकता था। कार सवार परमहंस आश्रम से दर्शन कर लौट रहे थे। चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी 35 वर्षीय राहुल, 40 वर्षीय माइकल और 35 वर्षीय मनोज तीनों आपस में मित्र हैं। तीनों कार से चुनार के सक्तेशगढ़ परमहंस आश्रम में दर्शन पूजन करने आए थे। कार राहुल चला रहे थे। दर्शन पूजन के बाद कार सवार वापस लौट रहे थे। देर शाम जैसे ही चुनार के जौगढ़ नदी पुल पर पहुंचे। तभी चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित कार पीछे से बाइक सवार को टक्कर मारते हुए पुल की रेलिंग पर लटक गई। कार सवा...