प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 30 -- प्रतापगढ़। बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद बोलेरो बिजली के पोल से टकरा गई। इससे पोल टूट गया और तीन लोग घायल हो गए। जौनपुर पंवारा के अमित कुमार अपने परिवार के साथ कड़ा धाम, मानिकपुर के ज्वाला देवी से दर्शन कर घर लौट रहे थे। कटरा मेदनीगंज चौराहे पर मंगलवार सुबह करीब 10 बजे अचानक सामने से आए बाइक सवार दिलीपपुर के विकास और उसके साथी बृजलाल से टकरा गए। इससे बाइक सवार दोनों युवक समेत बोलेरो सवार अमित की पत्नी वंदना को गंभीर चोटें लगीं। आसपास के लोगों ने सभी को मेडिकल कॉलेज भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...